हजारीबाग। बिहार के अपराधियों को अपराध से पूर्व पकड़ने में हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी हजारीबाग मनोज रतन चोथे को मिली गुप्त सूचना पर लूटपाट से पूर्व चार अपराधियों को दबोच लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में शुभम कुमार उर्फ लड्डू, सुमित राज, विवेक कुमार और प्रीतम कुमार शामिल है। इनलोगों को पुलिस ने कनहरि हिल के पास एनएच 33 पर बने पुल के पूरब जंगल से पकड़ा है। उक्त जानकारी एसपी मनोज रतन चोथे ने पत्रकारों को संबोधित के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधी के पास से दो पीस देशी कट्टा, 8 एमएम का 4 जिंदा कारतूस, 9 एमएम का 2 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल, टाटा टिगोर कार, बुलेट बाइक और लोहे का भुजाली शामिल है। छापेमारी दल में सदर अंचल हजारीबाग ललित कुमार, कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, सुदीप कुमार पांडेय, रितेश कुमार समेत अन्य शामिल थे।
पुलिस को चकमा देकर तीन हुआ फरार
एसपी ने बताया कि बिहार के अपराधियों के एकजुट होने की सूचना पर पुलिस की टीम उक्त जगह पर पहुंची। पुलिस की छापेमारी टीम को देख अपराधी इधर-उधर जंगल में भागने लगे। पुलिस टीम ने खदेड़ कर चार अपराधियों को पकड़ा। मगर, तीन अपराधी जंगल का फायदा उठा कर भाग गए। भागने वाले अपराधियों में एक छोटू और दो अज्ञात शामिल है। फरार छोटू हजारीबाग के कटकमदाग स्थित रामनगर का रहने वाला है। पुलिस टीम फरार अपराधियों की धर पकड़ में जुटी है।