रामगढ़: जिले के कुख्यात पांडेय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों पर ठेकेदारों और एजेंसियों से लेवी मांगने और धमकी देने का आरोप है. पुलिस ने इनसे दो मोबाइल, बाइक और स्कूटी बरामद की है. रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि पांडेय गिरोह जिले में विकास कार्यों में लगे संवेदकों और व्यापारियों से रंगदारी की मांग कर रहा था. निर्माण कार्य बंद न करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं.
इन अपराधियों को पकड़ने के लिए रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सिरू मोड़ के पास छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने खुलासा किया कि वे सिरू में बन रहे उच्च स्तरीय पुल के संवेदक से रंगदारी की मांग करने जा रहे थे. पुलिस ने समय रहते इनकी साजिश नाकाम कर दी.
ये भी पढ़ें झारखंड में ह’त्या की यह वारदात रोंगटे खड़ी करने वाली!
गिरफ्तार अपराधियों में विक्की कुमार पासवान, प्रीतम कुमार, अनिकेत कुमार उर्फ बिल्ला और बैजु साव उर्फ बैजु कुमार साव शामिल हैं. इन सभी पर रामगढ़ के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा, पांडेय गिरोह के लगभग तीन वर्षों से फरार चल रहे अपराधी बैजु साव को भी पुलिस ने धर दबोचा है.