दुमका : जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरिया बांध में डूबने से रविवार को चार बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे के बगल के गांव पथरिया बांध में स्नान करने गए थे। जानकारी के अनुसार मृतकों में थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के कुंदन कुमार (12), रेखा कुमारी (10), ज्ञान गंगा कुमारी (12) एवं नंदनी कुमारी (10) हैं। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है।
गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
गोड्डा : महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के पास रविवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। दोनों बच्चे खेलने के बहाने खेत की ओर गए थे, जहां खेत में बने गड्ढे में पानी लबालब भरा था, जिसमें डूबने से दोनों बच्चे की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मृतकों में रहीम अंसारी का पुत्र रेहान अंसारी (8) और अताउल अंसारी का पुत्र तौफीक अंसारी (8) हैं। दोनों ग्राम मोहनपुर के रहने वाले थे। एसडीपीओ एसएस तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही है। घटना के बाद गांव में मातम है।