Joharlive Desk
दरभंगा। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गये अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।
बेनीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि सूचना के आधार पर मनिगाछी थाना क्षेत्र के सकड़ी दहौड़ा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर वाहनों के जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश में निबंधित आम लदे एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान आम के नीचे छुपा कर कार्टन में रखा 7145 बोतल (1749 लीटर) विदेशी शराब बरामद जब्त किया गया।
श्री चौधरी ने बताया कि मामले में ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के गिठौर थाना क्षेत्र निवासी जाहिद अली एवं समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के नाथद्वार गांव निवासी सह चालक मंजर दास को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक पर अंकित निबंधन संख्या के आधार पर ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है और उसके विरूद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, एंटी लिकर टास्क फोर्स ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बालू घाट मोहल्ले से भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की है। फोर्स के प्रभारी आर.के.भानु ने बताया कि बालू घाट मोहल्ले में मंगलवार की सुबह की गयी छापेमारी में करीब एक हजार बोतल (तीन सौ लीटर) नेपाली शराब जब्त कर रूहेलागंज मुहल्ले के गोरे साह और बालूघाट निवासी उषा देवी को गिरफ्तार किया गया है।
श्री भानु ने बताया कि मामले में विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह को मामला दर्ज कर फरार धंधेबाज को गिरफ्तार करने एवं अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।