चाईबासा। मंझारी(तांतनगर ओपी) क्षेत्र के सिदमा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के अपरहण के बाद हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर गठित टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रयास सिंकू, सुशील जामुदा, सुष्मीता बेहरा, और पार्वती बेहरा शामिल है। उक्त जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर तीनों अपहृत का नरकंकाल बरामद किया गया है। वहीं हत्या के पीछे जमीन विवाद की बात को स्वीकार किया है।
श्री शेखर ने कहा कि इस घटना में अभी भी तीन आरोपी फरार है। जिसमें मुख्य आरोपी विजय समेत तीन लोग शामिल है। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
क्या है मामला
मझारी थाना क्षेत्र के सिदमा गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों जगदीश रजक, शरदा देवी और राज रजक की जमीन विवाद को लेकर अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद तीनों जगदीश की पत्नी और पोता की हत्या कर दी गयी थी। पूरे घटना का आरोप पड़ोस के ही विकास बेहरा पर लगा था। मामले की गंभीरता को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है