Joharlive Team

रांची। देवघर जिला में पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के पर्दाफाश का दावा किया है। इस बाबत एसडीपीओ मधुपुर और एसडीपीओ सारठ ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिरोह के सरगना सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से दो अपराधियों के पास से दो वर्दी सेट, एक घटना में उपयोग में लाई गई स्कार्पियो, नकद व जेवरात के साथ चार मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अभिनेश सिंह उर्फ चंदन सिंह और अखिलेश कुमार नगर थाना क्षेत्र देवघर के साकेत विहार बरमसिया मोहल्ला का रहनेवाला है, जबकि गिरोह का सरगना तनवीर अंसारी देवीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का एवं प्रभात सिंह इसी थाना क्षेत्र के तिलजोरी गांव का रहनेवाला है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस गिरोह का काम पुलिस की वर्दी में गांव में जाकर पुलिस के नाम से घर का दरवाजा खुलवाना और फर्जी जब्ती सूची बनाकर घर का सामान, जेवर, नकदी, मोबाइल आदि सामान लेकर गायब हो जाना था। इसके बाद थाना में भेंट करने की बात कहते हुए वहां से निकल जाते थे।
बहरहाल, एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के क्रम में दो और अपराधियों का नाम सामने आया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

Share.
Exit mobile version