जमशेदपुर : फिल्म स्पेशल 26 से प्रेरित होकर अपराधियों ने फर्जी आयकर अधिकारी बन डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब सुंदरनगर थाना अंतर्गत जोंड्रागोड़ा निवासी एम मेरी के घर हुई डकैती मामले में अपराधी पकड़े गए. जमशेदपुर पुलिस की टीम ने इस मामले में चार फर्जी आयकर अधिकारी को पकड़ा हैं. हालांकि, सभी अपराधी चरित्र के हैं. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गठित टीम को यह सफलता मिलीं हैं. गिरफ्तारी आरोपियों में अजय पूर्ति, कांडे तिरिया, कमलेश तिरिया और प्रमित पूर्ति शामिल हैं. तीनों की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आयीं हैं. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं. जल्द पूरे गिरोह को पकड़कर जेल भेजा जायेगा.
पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार डकैतों के पास सूचना थी कि एम मेरी के घर करोड़ों रुपए हैं. एक माह पूर्व से आरोपियों ने प्लानिंग शुरू की और अन्य लोगों को छापेमारी के लिए तैयार किया. उन्होंने बताया कि 24 सितंबर की सुबह सभी तीन कार पर सवार होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे पर उनके हाथ कुछ नही लगा. घटना को अंजाम देने के बाद सभी ने जिला छोड़ दिया और चाईबासा चले गए. कुछ राज्य के बाहर भी चले गए. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया गया है. हालांकि, डकैती किए गए नकद और गहने अब तक नहीं बरामद किए गए है. सभी आरोपी फिल्म स्पेशल 26 से प्रेरित होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.
ऐसे की थी डकैती
सभी आयकर अधिकारी बनकर एम मेरी के घर पर घुसे और सबसे पहले घर का दरवाजा बंद करते हुए घर पर मौजूद एम मेरी से उसका मोबाइल ले लिया. एक महिला समेत तीन लोगों ने एम मेरी और उसकी बेटी को बंधक बना लिया और आधे घंटे तक घर में पैसों की तलाश करते रहे. अंत में जब्ती सूची बनाकर एम मेरी से साइन करवाया और फिर कार पर बैठकर फरार हो गए.