रामगढ़: पवन यादव हत्याकांड में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रामगढ़ थाना में दिनांक 02-08-23 को दर्ज कांड संख्या 186/23, भादवि 302/34 के तहत अनुंसधान करते हुए पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त मो. हमास उर्फ मोटा और उसके भाई मो. आजाद उर्फ सूर्या को गिरफ्तार किया। वहीं कांड में संलिप्तता पर हमास की मां कौशर जहां और एक अन्य सोनू यादव को भी पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक ने बताया कि हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू, खून से सना कपड़ा सहित मृतक का बाइक Jh 02 N7631 और मोबाईल बरामद कर लिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पवन यादव का हमास के साथ पैसों को लेकर कुछ विवाद था। जिसपर राधा गोविंद स्कूल के समीप बुलाकर पवन को चाकू मारकर हत्या कर दी गई।