रामगढ़: गोला थाना क्षेत्र के पुरबडीह गांव के बरवा टांड व रुंडई गांव के पुनर्वास से बीते दिनों दो ट्रैक्टर व कृषि उपकरण की चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ट्रैक्टर चोरी के इस मामले को लेकर दो अलग अलग कांड अंकित किया गया है. पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गोला थाना के द्वारा एक छापेमारी टीम का गठन कर मामले का उद्भेदन करते हुए चोरी किए हुए सामानों को बरामद कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बरामद सामानों में एक हरे रंग का जोंनडियर ट्रैक्टर, हरे रंग का रोटावेटर, हरा एवं पीला रंग का थ्रेशर मशीन, हरा रंग का जोंडियर टैक्टर और एक सफेद रंग का अपाची मोटरसाईकिल जब्त किया है.
वहीं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान आदित्य करमली उर्फ बिलाय करमाली (23 वर्ष), मुकेश महतो (21 वर्ष), किशोर कुमार उर्फ बिहरिया उर्फ गुरुजी (24 वर्ष), शिव शंकर कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है. इन अभियुक्तों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करते हुए नियायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस आगे भी इस तरह की करवाई करेगी. इस घटना का उद्भेदन करने में गठित अनुसंधान टीम में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ किशोर कुमार रजक, पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार, गोला थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पुअनि विक्रम शील, सअनि ग्रीश प्रसाद महतो एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें: JAC ने बनाया नया नियम, मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में नहीं मिलेगा ब्रेक