Joharlive Team
- 1.71 लाख नकद, देसी कट्टा-कारतूस व दो बाइक भी बरामद
रांची। मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित करकट्टा मोड़ के समीप बीते 7 जुलाई को भारत फाइनांस कंपनी के कर्मी से हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट गयी राशि में से एक लाख 71 हजार रुपेय नकद, एक देसी कट्टा, 10 कारतूस व लूट में प्रयुक्त दो बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में खलारी का जसीम अंसारी, साहिल अंसारी, अंकित कुमार विश्वकर्मा और राजा सिंह उर्फ ब्रजेश कुमार सिंह शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि लूटपाट करने वाले इन अपराधियों की गिरफ्तारी बुधवार की रात लालपुर गांव में ईट भट्ठा के समीप से की गयी। चारों वहां अंधेरे में बैठकर मोबाइल की रोशनी से खा-पी रहे थे। पुलिस को कुछ अपराधियों के वहां एकत्र होने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम जैसे ही वहां पहुंची चारों अपराधी वहां से उठकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़कर दबोच लिया। पूछताछ में चारों ने बताया कि वे सभी एक व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे थे। चारों अपराधियों को पुलिस थाना ले गयी और कड़ाई से पूछताछ की तो उन चारों ने फाइनांस कंपनी के कर्मी को लूटने का अपराध भी स्वीकार कर लिया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 1.71 लाख रुपये, दोनों बाइक व कर्मी से लूटे गये मोबाइल को भी बरामद कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस शेष राशि को भी बरामद करने का प्रयास कर रही है। इस गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों की भी पुलिस को तलाश है। इन चारों अपराधियों की गिफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। इन चारों ने कई अन्य कांडों के संबंध में भी पुलिस को जानकारी दी है। लूटपाट करने वाले इस गिरोह के उद्भेदन में खलारी डीएसपी मनोज कुमार, मैक्लुस्कीगंज थानेदार धनश्याम प्रसाद साह, चान्हो थानेदार दिलेश्वर कुमार, मांडर थानेदार राणा जंग बहादुर सिंह, सअनि वीरेंद्र हांसदा और सशस्त्र बल के जवानों का सराहनीय योगदान रहा।