रांची। ओरमांझी थाना क्षेत्र में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने और अपहरण की धमकी दने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक की तलाश जारी है. शिक्षक दिवस के दिन पांच आरोपियों ने ओरमांझी के प्लस-2 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के नौवीं कक्षा की छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी और अपहरण करने की धमकी भी दी।
दूसरे समुदाय के सभी आरोपियों ने स्कूल परिसर में घूस कर रिवाल्वर लहराते हुए छात्राओं से दोस्ती करने को कहा था और यह धमकी दी थी कि ऐसा नहीं करने पर बुरा अंजाम होगा। इसके बाद छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों को घटना की जानकारी दिये जाने के बाद ओरमांझी थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबाव बना रही थी।
पुलिस ने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय सदमा में छात्राओं के साथ छेड़खानी की गई थी। जिसमें 5 लोग शामिल थे. उनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में फिरदौस अंसारी ,सोहेल अंसारी ,मुजम्मिल अंसारी और जमील अंसारी शामिल हैं. वहीं एक नामजद आरोपी तौफीक अंसारी अबतक फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।