Gumla : जिले की भरनो पुलिस ने एक अंतर्जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेज दिया है. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का गिरोह बिजली के तारों की चोरी करता था.
क्या है पूरा मामला
गिरोह द्वारा 11 दिसंबर 2024 को भरनो के रायकेरा जंगल से 11 हजार वोल्ट के बिजली तार काटकर चोरी कर लिया गया था, जिसके खिलाफ बिजली विभाग गुमला द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और लगातार छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य सरगना मुर्शीद बक्स (भरनो थाना क्षेत्र के पहाड़केशा निवासी), सेराज अंसारी (चान्हो), शेख पप्पू (बेड़ो) और तौसीफ मल्लिक शामिल हैं. पुलिस ने चोरी किए गए बिजली तार को राजधानी रांची के एक कबाड़ी दुकान से बरामद भी कर लिया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि हमने गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों से पूछताछ की है और यह सुनिश्चित किया कि चोरी किए गए सामान को जल्द ही बरामद किया जाए. इस गिरोह के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी और हम अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेंगे.
Also Read: पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मामलों को लेकर IJA प्रतिनिधिमंडल ने की DGP से मुलाकात
Also Read: झारखंड के लोगों को CM की शुभकामनाएं, क्या लिख गये… देखें
Also Read: PM ने शुरू किया ‘मिशन मौसम 2025’, बता गए इसका लक्ष्य
Also Read: हाईकोर्ट से जेवर कारोबारी को बेल, एक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न में हुए थे अरेस्ट
Also Read:महाकुंभ 2025; शाही स्नान के लिए रातभर चली तैयारी, AI बेस्ड कैमरों से हो रही हर पल निगरानी
Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय मूल का फौजी शहीद
Also Read: रांची में रिटायर्ड कोल अफसर से 2.27 करोड़ की ठगी, पत्नी की जमा राशि भी उड़ायी