जामताड़ा: साइबर अपराध के गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जामताड़ा साइबर थाना की टीम ने पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बाबुचाँद दास और निताई दास (ग्राम पाण्डेडीह, थाना जामताड़ा) तथा बिक्रम रक्षित और सपन रक्षित (ग्राम मदनाडीह, थाना नारायणपुर) शामिल हैं। इनमें सपन रक्षित के खिलाफ पहले से ही नारायणपुर थाना में एक मामला दर्ज है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल फोन, 18 फर्जी सिम कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 5 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 3 वोटर कार्ड और 2 पासबुक बरामद की हैं.
पुलिस के अनुसार, ये अपराधी खुद को फर्जी बैंक अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे और “केवाईसी अपडेट” कराने के नाम पर उनसे एटीएम नंबर, सीवीवी और ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारी हासिल करते थे. इसके बाद वे विभिन्न ई-वॉलेट और फर्जी बैंक खातों के जरिए ठगी की रकम को अपने खातों में ट्रांसफर करते थे.
पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.