रांची: ईडी ने अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी के मामले में बड़ा कदम उठाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो बांग्लादेशी नागरिक रोनी मोंडल और समीर चौधरी तथा दो भारतीय नागरिक पिंटू हलधर और पिंकी बसु मुखर्जी शामिल हैं. इन सभी को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया और ईडी अब इन्हें रांची, झारखंड लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की तैयारी में है.
ईडी ने इन गिरफ्तारियों को कल यानी 12 नवंबर को झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी के बाद अंजाम दिया. पीएमएलए, 2002 के तहत की गई इस कार्रवाई में ईडी टीम को फर्जी आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकद, ज्वेलरी, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने के लिए खाली प्रोफार्मा सहित कई आपत्तिजनक सामग्रियां मिली हैं.
सूत्रों के अनुसार, यह रेड बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी को लेकर की गई थी. ईडी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस कार्रवाई का खुलासा किया.