रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा को कुछ दरिंदों ने हवस कर शिकार बनाया हैं. पहले छात्रा को डैम घूमाने के बहाने दोस्ती की, फिर सभी ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना बीते बुधवार की हैं. मामले धुर्वा पुलिस के पास पहुंचा, तो कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ा हैं. गिरफ्तार आरोपियों में धुर्वा, जेपी मार्केट निवासी नितेश कुमार व दीपक कुमार और डैम साइड निवासी बंटी तिर्की शामिल हैं. पुलिस के सामने नाबालिग समेत सभी आरोपियों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार की हैं. धुर्वा थाना में सभी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई हैं. वहीं, धुर्वा पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा हैं.
पुलिस के अनुसार छात्रा धुर्वा डैम घूमने गई थी. इस दौरान एक लड़का डैम घूमाने के बहाने बातचीत करने लगा. छात्रा आरोपी के साथ घूमने लगी, तभी कुछ अन्य लड़के भी डैम के पास पहुंचे, फिर सभी छात्रा को घूमाने हिरण पार्क ले गए. लौटने के बाद सभी आरोपी की नीयत खराब हुई, नगड़ी इलाके में सुनसान जगह पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिए और सभी मौके से फरार हो गए. इसके बाद छात्रा घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दी. फिर परिजनों के साथ छात्रा थाना पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
झारखंड में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। हाल यह यह है कि इस साल (2023) अब तक 910 दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इस साल अब तक रांची में 101 दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं धनबाद में 71, गिरिडीह में 76, हजारीबाग में 80, पूर्वी सिंहभूम में 60, पलामू में 43, साहिबगंज में 37 दुमका में 15, पश्चिमी सिंहभूम में 29, बोकारो में 51, लातेहार में 36, जामताड़ा में नौ, सरायकेला में 15 , गोड्डा में 29, गुमला में 36 लोहरदगा में 25, चतरा में 29, गढ़वा में 51, कोडरमा में 26, खूंटी में 15, रामगढ़ में 26 और पाकुड़ में दुष्कर्म की 21 घटनाएं हो चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें: JHARKHAND: 268 अंचलों में 80 सीओ का पद खाली, 76 हजार म्यूटेशन लंबित
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.