रांची: शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहबशिव शिष्य परिवार के संस्थापक हरिंद्रानंद का का निधन हो गया. सांस लेने में दिक्कत और सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार की सुबह उन्हें पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया.
बेहतर इलाज के लिए बरियातू रोड स्थित पल्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां वो वेंटिलेटर पर इलाजरत थे. रविवार की तड़के तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.हार्ट अटैक की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में अनुयायी अस्पताल पहुंचे थे. दो दिनों तक उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए धुर्वा सेक्टर-2 स्थित आवास पर रखा जाएगा.