जमशेदपुर : प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में एक कीर्तिमान कायम करते हुए 700वां एसडीपी रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण कर लिया. निरंतर मई महीना से संस्था अपने सभी गतिविधियों को किरणमई जयंती उत्सव के नाम समर्पित करते हुए किरणमई जयंती उत्सव का भी समापन हो गया. आज तीन एसडीपी रक्तवीर योद्धा विजोन सरकार, अनिल प्रसाद एवं पी. रामकृष्णण के एसडीपी रक्तदान के साथ 700वां एसडीपी रक्तदान पुरा हुआ.

इस मौके पर रक्तवीर योद्धाओं को उनके हौसला अफजाई के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सीतारामडेरा थाना प्रभारी कुमार भूषण, एमटीएमएच के प्रशासक अमिताभ चटर्जी जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, डॉक्टर रिता सिंह, अनुभवी एवं वरीय तकनीशियन अनुप कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार महतो, धनंजय प्रसाद उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का शुभारंभ केक कटिंग के जरिए एवं आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं आज तीनों रक्तवीर योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सीतारामडेरा थाना प्रभारी कुमार भूषण ने प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की कार्य एवं विपरीत परिस्थिति में सदस्यों की तत्परता की प्रशंसा की. मौके पर कुमारेस हाजरा, विजोन सरकार, उत्तम कुमार गोराई, किशोर साहु, अनिल प्रसाद एवं शुभेंदु मुखर्जी सदस्यों के रूप में उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : युवक की कनपटी में सटाकर मारी गोली, सड़क पर औंधे मुंह पड़ा मिला शव 

 

Share.
Exit mobile version