कटिहार। जिले के तेलता पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को बलरामपुर के पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तेलता हाई स्कूल के समीप संजीव मिश्रा के अवास पर अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।