वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला किया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रंप पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, इसी बीच अचानक एक शख्स ने गोलीबारी कर दी. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि गोली से ट्रंप के कान छलनी हो गए. यदि गोली 2 सेंटीमीटर भी इधर होती तो ट्रंप की जान जा सकती थी. इस गोलीबारी में एक शख्स की जान चली गई जबकि सीक्रेट सर्विस ने फायरिंग करने वाले को मार गिराया. वायरल वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप गोलियां चलने के बाद वहीं पोडियम पर झुकते नजर आ रहे हैं.
इसके बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट ( सिक्योरिटी गार्ड) उन्हें घेरते दिखे. बता दें कि रैली में ट्रंप अपना हाथ उठाकर उन्हें संबोधित कर रहे थे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में खबर मिली. राहत की बात यह है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं पहुंची है. वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका के लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. अभी तक ठीक से जानकारी नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन राहत की बात है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है.