पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गुरुवार को अपनी नई पार्टी ‘आसा’ का ऐलान किया. उन्होंने पार्टी का झंडा तीन रंगों में डिजाइन किया है, जिसमें ऊपर हरा, बीच में पीला और नीचे नीला रंग होगा. खास बात यह है कि उन्होंने इस दिन का चयन सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के लिए किया, जो गुजरात की लेवा पाटीदार जाति से संबंधित हैं, जिसे बिहार में कुर्मी कहा जाता है.
पार्टी के झंडे में होंगे तीन रंग
आरसीपी सिंह, जो पहले जदयू के महत्वपूर्ण नेताओं में गिने जाते थे, ने भाजपा से मोहभंग होने के बाद यह कदम उठाया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी नई पार्टी के गठन से राजनीतिक समीकरणों में बदलाव आ सकता है. हालांकि, कुछ लोग इसे उनके लिए नुकसानदायक भी मान रहे हैं. इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जब चुनाव आयोग पार्टी सिंबल आवंटित करेगा, तो झंडे के बीच के पीले हिस्से में पार्टी का लोगो काले रंग में होगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी की आवाज बनेगी और जनहित के मुद्दों पर काम करेगी.
आरसीपी सिंह की राजनीतिक यात्रा में कई उतार-चढ़ाव
आरसीपी सिंह की राजनीतिक यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. जदयू में रहते हुए उन्हें नीतीश कुमार के करीबी समझा जाता था, लेकिन बाद में विवादों के चलते उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा. हाल ही में उन्होंने भाजपा में शामिल होने के बाद अपनी नई पार्टी की घोषणा की है. अब देखना यह होगा कि वे भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ अपने संबंधों को कैसे बनाए रखते हैं.
Also Read: छठ में बिहार जाने का ना लें टेंशन, 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेंगी