अलवर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर हुए एक सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री जसवंत सिंह की बहू और बाड़मेर के पूर्व कांग्रेस सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई है. वहीं मानवेंद्र सिंह, उनके पुत्र हमीर सिंह और उनका ड्राइवर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों पिता-पुत्र का इलाज अलवर स्थित अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि परिवार दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहा था. इस दौरान कार खुद मानवेंद्र सिंह चल रहें थे. उनकी पत्नी उनके बगल वाली सीट में और उनके पुत्र और ड्राइवर पिछले सीट पर बैठे हुए थे. अचानक संतुलन बिगड़ने के वजह से कार पुलिया के दीवार से टकरा गई. इससे चित्रा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे का इलाज आयसीयू में चल रहा है. पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: झिरी में गुरु रामदास कंपनी लगाएगी प्लांट, रीफ्यूज डेराइव्ड फ्यूल और कंपोस्ट किया जाएगा तैयार