रांची: उलगुलान न्याय महारैली में इंडी गठबंधन के नेताओं का धन्यवाद दिया. टीएमसी के पूर्व सांसद विवेक गुप्ता ने जोहार से अपना भाषण शुरू किया. मैं भारत की शेरनी ममता बनर्जी के आदेश पर यहां आया हूं. मोदी जी आज दो कुर्सियां खाली है. एक अरविंद जी की और दूसरी हेमंत जी की. बहुत जल्द ही ये कुर्सियां खाली नहीं रहेगी. जितना जोर आजमाना है वह लगा लीजिए. झारखंड आकर मुझे अपनापन लगता है. सावित्री जी अपने पति को यमरा के पास से लेकर आ गई थी. इसलिए सुनीता जी और क्लपना भी अपने पतियों को ले आएगी. मोदीजी भेदभाव करते है. जब भी आते है तो किसी को मछली खाने से रोकते है तो किसी को काम करने से. सभी को बचाने का वक्त आ गया है. एक-एक वोट बीजेपी को चोट. आपका एक-एक वोट आजादी को रहेगा. उन्होंने नरेंद्र मोदी को समय पूरा हो गया है तो जाते-जाते अच्छा काम करके जाइए. अपने बुरे काम का राज बंद करिए.
शिव सेना (यूबीटी) नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने जोहार से सभी का संबोधन किया. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमें भेजा है. महाराष्ट्र में भी हमारी लड़ाई जारी है. तुम झारखंड जाओ और हमारी दो बहनें है. एक दिल्ली में और एक झारखंड में लड़ाई लड़ रही है. उनके साथ जाकर आवाज उठाओ. इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओ. जनता को बताओ कि ये एजेंसियां ईडी, सीबीआई और आईटी कैसे विपक्ष का गला घोंटने का काम कर रही है. इस झूठी सरकार, सरकार के वादों के खिलाफ समर्थन है. वे जेल के अंदर हो या बाहर हो हमसब उनकी आवाज है. वे अंदर से ही आवाज उठा रहे है. जल्द ही वे हमारे साथ बाहर होंगे. हां ये दो सीट खाली है. किस तरह से विपक्षी दल केंद्र सरकार के खइलाफ आवाज उठा रहे है तो उसे बंद करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: न्याय महारैली में जुटे इंडी के दिग्गज, आलमगीर बोले पूरे देश में फैलेगा उलगुलान