नई दिल्ली : तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. एक चोट के बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए एडमिट किया गया है. उनके कूल्हे की हड्डी में चोट लगी थी, जिसका इलाज चल रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी है. सूत्रों की माने तो वह गुरुवार देर रात अपने फार्महाउस में गिर गए थे. इसके बाद तत्काल उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कर इलाज शुरू कर दिया गया था.
राज्य गठन के बाद से थे सीएम के पद पर
बता दें कि केसीआर ने 2014 में तेलंगाना राज्य के सीएम के रूप में कार्यभार संभाला था और तेलंगाना के गठन के बाद से ही इस पद पर रहा. बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब चुनाव के नतीजों के एक हफ्ते ही बीते है. केसीआर की पार्टी, बीआरएस, ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हार का सामना किया है. चुनाव में बीआरएस पार्टी को मात्र 39 सीटें मिलीं हैं जबकि कांग्रेस ने 64 सीटों पर कब्जा जमाया है. बीआरएस के अध्यक्ष भी अपने निर्वाचन क्षेत्र से हार गए है.