Joharlive Desk
पणजी : समाचार मैगजीन तहलका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों से बरी हो गए हैं। गोवा की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए तरुण तेजपाल को बड़ी राहत दी।
अडिशनल सेशन कोर्ट ने तहलका के फाउंडर तरुण तेजपाल को गोवा के एक होटल में अपनी सहकर्मी से यौन उत्पीड़न के कथित मामले में बरी कर दिया है। कोर्ट से बरी होने के आदेश के बाद तरुण तेजपाल ने कहा कि ‘नवंबर 2013 में उन्हें एक महिला सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न के झूठे मामले में फंसाया था और आज गोवा में अडिशनल सेशन जज की ट्रायल कोर्ट ने मुझे बरी कर दिया।’