नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए एम खानविलकर को मंगलवार को भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. यह पद लगभग दो साल से खाली था. न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष के 27 मई, 2022 को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद से लोकपाल अपने नियमित प्रमुख के बिना काम कर रहा था. लोकपाल के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती वर्तमान में कार्यवाहक अध्यक्ष हैं. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल का अध्यक्ष नियुक्त किया है. बता दें कि जस्टिस खानविलकर जुलाई 2022 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए हैं. विज्ञप्ति के अनुसार कहा गया है कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी, संजय यादव और रितु राज अवस्थी को भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुशील चंद्रा, पंकज कुमार और अजय तिर्की गैर-न्यायिक सदस्य होंगे. इसमें कहा गया है कि ये नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी. बता दें कि लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सिफारिशें प्राप्त करने के बाद की जाती है. इसमें एक अध्यक्ष के अलावा, लोकपाल में आठ सदस्य हो सकते हैं – चार न्यायिक और इतने ही गैर-न्यायिक.
ये भी पढ़ें: रिम्स डायरेक्टर डॉ राजकुमार ने की 55 वर्षीय महिला के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी