रांची: जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को बेल मिल गई है. बुधवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. बता दें कि छवि रंजन जमीन घोटाला मामले में लंबे समय से जेल में है. बरियातू की चेशायर होम रोड जमीन की अवैध तरीके से खरीद बिक्री मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की ओर से जमानत याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई थी.
न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की एकल पीठ ने छवि रंजन को जमानत पर रिहा करने का आदेश सुनाया. प्रार्थी छवि रंजन की ओर से जमानत याचिका दायर कर चेशायर होम रोड की जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में जमानत देने की मांग की थी. न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. हालांकि छवि रंजन जमानत मिलने के बाद भी एक अन्य केस में अभी जेल में ही रहेंगे.