JoharLive Team
रांची/धनबाद। पूर्व राज्यसभा सांसद एवं उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार तथा नेता एवं धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव विदेश दां ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की प्राथमिक सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया।
श्री कुमार ने पाटी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र का पत्र झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन को भेज दिया है। पूर्व सांसद ने पत्र में कहा है, “मैं निजी कारणों से झामुमो से इस्तीफा देना चाहता हूं। कृपया मेरा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र स्वीकार करें।”
वहीं झामुमो नेता विदेश दां ने भी पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष को इस आशय का पत्र भेज दिया है। उनहोंने पत्र में कहा, “मैं झामुमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।”
गौरतलब है कि पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कुमार ने ही झामुमो सुप्रीमो श्री सोरेन पर अबतक हुए मुकदमो की पैरवी की है। हालांकि श्री सोरेन के खिलाफ अब कोई मुकदमा लंबित नहीं है। वह पिछले 26 साल से झामुमो से जुड़े रहे हैं।