Deoghar : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने आज यानी सोमवार को बाबानगरी देवघर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान भोलेनाथ से देश के बेहतर भविष्य की कामना की। पूजा के बाद वे दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ मंदिर में भी माथा टेका।
देवघर पहुंचने पर पूर्व प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। उम्र के कारण वे व्हीलचेयर का सहारा लेकर मंदिर पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से देश के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की, लेकिन किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा करने से इनकार कर दिया।
यहां याद दिला दें कि एचडी देवेगौड़ा 1996 से 1997 तक देश के 11वें प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन की टीम ने उनकी सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा।
पूर्व प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए देवघर के डीसी विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग भी मौजूद रहे। बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद, एचडी देवेगौड़ा रात्रि विश्राम देवघर में करेंगे और मंगलवार को वापस रवाना होंगे।
Also Read : अदाणी फाउंडेशन से स्टडी किट पाकर गदगद हुए बच्चे
Also Read : बाबा बैद्यनाथ की शरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, गर्भगृह में की पूजा-अर्चना
Also Read : पूर्व MLC सुनील सिंह की याचिका पर 9 को आ सकता है अंतिम निर्णय
Also Read : लूटपाट के विरोध पर 3 को दाग दी गो’ली, ब’मबाजी व गो’लीबारी से दहला इलाका
Also Read : पतंजलि ने पूरे किए 30 साल, अब इन पंच क्रांतियों का हुआ शंखनाद
Also Read : BPSC चौथे चरण में शिक्षक की बहाली जल्द, जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति