लखनऊ : झारखंड बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री और वरिष्ठ प्रचारक हृदयनाथ सिंह का मंगलवार की सुबह डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय संगठक के नाते किसान मोर्चा का काम देख रहे थे. उनके शव को अंतिम दर्शन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय लाया जा रहा है. उनका अंतिम संस्कार जौनपुर जिले की शाहगंज तहसील के उनके पैतृक गांव अमावा खुर्द में होगा.
हृदयनाथ सिंह झारखंड में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री के अलावा काशी और ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री रहे. इससे पहले वह अयोध्या और झांसी के विभाग प्रचारक रहे. हरदोई और पीलीभीत के जिला प्रचारक भी रहे. आपातकाल के दौरान उन्होंने काम किया और जेल भी गए.
जौनपुर के निवासी हृदयनाथ सिंह गोरखपुर में पढ़ाई के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) से जुड़े. इसके बाद वह आरएसएस के प्रचारक बन गए. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें: सोते समय घर में लगी आग, एक साथ जिंदा जले प्रेग्नेंट पत्नी, पति समेत 2 मासूम