JoharLive Desk

मुंबई: न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना नया कोच नियुक्त किया है। केकेआर द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में में यह जानकारी दी। मैकुलम केकेआर टीम से खिलाड़ी के तौर पर पहले 2008 से 2010 और फिर 2012-2013 तक जुड़े रहे। वह 2012 में आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वह 2016-2018 तक त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का भी हिस्सा थे और इस दौरान त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 2017 और 2018 में कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब लगातार जीता था।

हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मैकुलम केकेआर में साइमन कैटिज का स्थान लेंगे। मैकुलम ने वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके बाद वह दुनिया की टी 20 लीग टूर्नामेंट में भाग लेते रहे। कोलकाता टीम के लिए मैकुलम ने पहले आईपीएल में 158 रन का शानदार पारी खेली थी। वह पांच सीजन तक केकेआर के साथ जुड़े रहे थे और वर्ष 2009 में उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी की थी।

मैकुलम ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह कनाडा टी- 20 लीग खत्म होने के बाद क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में नहीं खेलेंगे। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में मैकुलम वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के बाद सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

Share.
Exit mobile version