धनबादः भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. इस क्रम में मंगलवार को निरसा विधानसभा में भी परिवर्तन यात्रा निकाली गई. मैथन से निकाली गई परिवर्तन यात्रा मैथन मोड़, कुमारधुबी चौक, चिरकुंडा शहीद चौक होते हुए पंचेत पहुंची. पंचेत में परिवर्तन यात्रा जनसभा में तब्दील हो गई. यात्रा में निरसा से भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र राय, मधुरेंद्र गोस्वामी और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं निरसा के हर चौक-चौराहे पर ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ परिवर्तन यात्रा रथ का स्वागत किया गया. इस क्रम में कुमारधुबी चौक पर भाजपाइयों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस मौके पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र राय ने कहा कि भाजपा ने बड़े ही सपनों के साथ झारखंड राज्य का गठन किया था. लेकिन वर्तमान हेमंत सरकार में झारखंड में जंगल राज जैसी स्थिति है. उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सरकार सत्ता में आई है, तब से झारखंड में लूट राज्य बन गया है. सरकार में बलात्कारियों को संरक्षण मिल रहा है और उग्रवाद फिर से पनप रहा है. इस जंगल राज से और झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्य के लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे, लेकिन एक भी वादे पूरे नहीं हुए. न तो बेरोजगारी दूर हुई और न बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता मिला. उन्होंने कहा कि जब चुनाव के दो माह शेष बचे हुए हैं, तब जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की योजना लाई जा रही है.