पटना: लोकसभा चुनाव शुरू हो चुका है. दो चरणों के मतदान भी हो चुके है. इस बीच राजद को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद रामा सिंह ने राजद छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राजद सुप्रीमो लालू यादव को भेज दिया है. रामा सिंह इस बार लोकसभा चुनाव में वैशाली या शिवहर से चुनाव लड़ना चाहते थे. राजद सुप्रीमो लालू यादव की ओर से उन्हें आश्वासन मिलने की बात कही गयी. हालांकि टिकट बंटवारे में रामा सिंह को राजद ने कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया. इसके बाद से ही वे नाराज चल रहे थे.
वैशाली से जीता था चुनाव
रामा सिंह ने 2014 में वैशाली से लोकसभा का चुनाव जीता था. वहीं उनकी पत्नी फिलहाल महनार से विधायक हैं. रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर महनार से चुनाव जीता था. बाहुबली छवि के रामा सिंह ने अपने सियासी सफर की शुरुआत रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा से की थी. इसके अलावा महनार विधानसभा क्षेत्र में इनका अच्छा दबदबा माना जाता है.