नई दिल्ली: रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, रांची के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय और मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
आज झारखंड कांग्रेस के प्रभारी महासचिव @GAMIR_INC जी, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन @Pawankhera जी, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष @RajeshThakurINC जी और झारखंड CLP नेता @Alamgircongress जी की मौजूदगी में रामटहल चौधरी जी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
आपका बहुत-बहुत स्वागत और… pic.twitter.com/4rte8zkSuf
— Congress (@INCIndia) March 28, 2024
BJP ने चुनाव नहीं लड़ने के लिए बोला था
कांग्रेस में आते ही रामटहल चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझसे कहा कि मैं यह लिखकर दूं कि मैं इस वर्ष लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लूंगा. यह एक तानाशाही आदेश था जो मुझे पसंद नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी में अब तानाशाही आ गई है और किसी भी फैसले के लिए पार्टी के अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से राय-मशविरा नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस प्रकार से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की. जातीय जनगणना की मांग उठाई, उससे मैं काफी प्रभावित हूं. उन्होंने कहा कि मैं जातीय जनगणना का समर्थक हूं क्योंकि इससे ही वर्गों की हिस्सेदारी तय होगी और देशभर में इसकी मांग हो रही है.
ये भी पढ़ें: डीसी व एसपी ने किया हजारीबाग सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण, अलर्ट मोड पर रहने का दिया निर्देश