Bihar : बिहार की सियासत में एक और बड़ा उलटफेर होते हुए नजर आ रहा है. JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़ने का फैसला लिया है और अब वह घर वापसी करेंगे. गुरुवार को हुई एक बैठक के बाद मंगनी लाल मंडल ने RJD में लौटने का मन बना लिया है. बताया जा रहा है कि 24 जनवरी को वह RJD की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
मंगनी लाल मंडल, जो RJD के राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं, फिलहाल JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, लेकिन पार्टी में हो रही उनकी अनदेखी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है. उनकी JDU छोड़ने की संभावना के बाद पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है.
मंगनी लाल मंडल को 24 जनवरी को मधुबनी के फूलपरास में RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी. साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने RJD छोड़कर JDU का दामन थाम लिया था, लेकिन अब एक बार फिर से पुराने घर में वापसी का मन बना लिया है. इस कदम से बिहार की सियासत में और हलचल मचने की संभावना है, क्योंकि मंगनी लाल मंडल का RJD में लौटना JDU के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है.
Also Read : केंद्रीय मंत्री आज 3 दिवसीय दौरे पर आ रहे झारखंड, जानें क्या है कार्यक्रम
Also Read : न्यू भागलपुर स्टेशन का Change हुआ लोकैशन…जानें कहां
Also Read : पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और आपदा से निपटने की तैयारी कर रहा मंत्रालय
Also Read : 300 दरोगा बनेंगे इंस्पेक्टर, इतने दिनों तक दी जाएगी ट्रेनिंग
Also Read : अपहरण का मामला निकला झूठा, प्रेम-प्रसंग में भागी थीं सगी बहनें
Also Read : 4 माह में करायें निगम चुनाव : हाइकोर्ट
Also Read : ISRO के SpaDeX ने पूरा किया डॉकिंग प्रॉसेस, चौथा देश बना भारत