रांची : पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राजद से इस्तीफा दे दिया है. बताते चलें कि पिछले मार्च माह उन्होंने कहा था कि झारखंड में INDIA गठबंधन के तहत पलामू सहित चतरा संसदीय क्षेत्र से राजद लोकसभा का चुनाव लड़ेगा. गठबंधन का चुनावी एजेंडा शोषण मुक्त समाज व लोकतंत्र को बचाने के लिए होगा. उन्होंने कहा था कि धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांटने के मंसूबा इस चुनाव में सफल नहीं होगा.
आपको बता दें कि पूर्व माओवादी नेता कामेश्वर बैठा ने 2009 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. कामेश्वर बैठा ने जेल से ही नामांकन दाखिल किया था और जीत हासिल की थी. और 2014 में हार गए. 2009 और 2014 के विधानसभा चुनावों में कई माओवादी नेताओं ने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन चुनाव हार गए.
इसे भी पढ़ें: उलगुलान रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इसे भी पढ़ें: उपायुक्त ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण, बुजुर्गों का कुशल क्षेम जाना, फल का किया वितरण
इसे भी पढ़ें: इमरान खान का बड़ा दावा-‘बुशरा बीबी के खाने में मिलाया गया टॉयलेट क्लीनर, इसलिए बिगड़ी तबीयत
इसे भी पढ़ें: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि के साथ रांची पहुंचे
इसे भी पढ़ें: कंट्रोल रूम परिसर में लगी आग, 33 केवीए तार जलने से बिजली आपूर्ति बाधित