Joharlive Team
रांची। वैश्विक महामारी कोरोना से जारी जंग के बीच झारखंड के पूर्व विधायकों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख 51 हजार रुपये का अंशदान दिया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर झारखंड राज्य पूर्व विधायक परिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख 51 हज़ार रुपए का चेक उन्हें सौंपा। श्री सोरेन ने अंशदान के लिए पूर्व विधायकों का आभार जताया और कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में यह सहायता राशि काफी उपयोगी साबित होगी। कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में साथ देने के लिए पूर्व विधायकों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। पूरे राज्य से विभिन्न संगठनों के साथ साथ आम लोग भी मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं । इससे निश्चित तौर पर हम कोरोना पर जीत हासिल करने में कामयाब होंगे।
वहीं, पूर्व विधायकों ने कहा कि उन्होंने अपनी पेंशन की राशि से अंशदान दिया है। भविष्य में सभी पूर्व विधायकों से राशि संग्रहित कर कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए और सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपी जाएगी। इसके लिए सभी पूर्व विधायकों से संपर्क किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए चेक देने के दौरान झारखंड राज्य पूर्व विधायक परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ चम्पिया , महासचिव हेमंत प्रताप देहाती, उपाध्यक्ष रामजी लाल सारडा और सचिव केशव महतो कमलेश एवं सनातन मांझी मौजूद थे।