बोकारो: हजारीबाग से जनता पार्टी की विधायक रही समाजवादी नेता रानी डे का 85 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम 4 बजे रांची के मोरहाबादी स्थित उनके निवास स्थान न्यू एरिया में निधन हो गया. अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बोकारो जिले के गोमिया के साडम में दोपहर 3 बजे किया जाएगा. संयुक्त बिहार की फायर ब्रांड समाजवादी नेता रही रानी डे पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी. वह 1977 के चुनाव में जनता पार्टी से विधायक निर्वाचित हुई थीं. अपने राजनीतिक सफर में रानी डे डॉ. राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, चौधरी चरण सिंह, राजनारायण, मधु लिमये, जॉर्ज फर्नांडीज, रामविलास पासवान सहित अन्य प्रमुख सोशलिस्ट नेताओं से काफी करीब से जुड़ी रही. बता दें कि वह जेपी आंदोलन में वह जेल भी गई थी. जबकि उनके पति हजारीबाग के वरिष्ठ अधिवक्ता बैंकुठ नाथ डे का संपर्क डॉ. राममनोहर लोहिया से काफी नजदीकी रहा था. डॉ. लोहिया को जब गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल में रखा गया था तो बैंकुठ नाथ डे ने उनकी मदद की थी.

 

 

Share.
Exit mobile version