रांची : धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स भेजा जाएगा. इस बाबत जेल महानिरीक्षक ने धनबाद जेल को आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि संजीव सिंह को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा जाए. आगे यह भी कहा गया है कि अगर एम्स में भर्ती कराने के लिए जगह ना मिलें तो उसे तिहाड़ जेल में रखकर ही बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाए.
बता दें कि झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह पर धनबाद जिला के पूर्व उपमेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या का आरोप है और इस मामले में संजीव सिंह अभी धनबाद जेल में बंद है. 30 नवंबर 2023 को धनबाद जिला एंव सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई थी जिसमें संजीव सिंह की तरफ से अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने कोर्ट में याचिका दायर करते करते हुए जेल अधीक्षक और जेल आईजी के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग रखी थी. उन्होंने कोर्ट को बताया कि संजीव सिंह 7 प्रकार के कई विभिन्न बीमारियों से ग्रसित है उनका इलाज रांची रिम्स और धनबाद में नहीं हो पा रहा है.