बोकारो: हजारीबाग से जनता पार्टी की विधायक रहीं समाजवादी नेता रानी डे का 85 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम चार बजे रांची में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव जिला के गोमिया प्रखंड के साडम में सम्पन्न हुआ. उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके निधन की खबर सुनकर गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, हजारीबाग के विधायक मनीष जयसवाल साड़म पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया.

विधायक के सतत प्रयास के बावजूद भी नही मिला राजकीय सम्मान

विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने पूर्व विधायक रानी डे के निधन पर उन्हें राजकीय सम्मान दिलाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय सहित जिला मुख्यालय में भी बात की. उन्हें सभी जगहों से आश्वासन भी मिला. बावजूद इसके पूर्व विधायक को नही मिल सका राजकीय सम्मान. विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा है कि पूर्व विधायक को राजकीय सम्मान नहीं मिलना काफी निंदनीय बात है. राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के इस बात से सभी पूर्व विधायक सहित पूरे बंगाली समाज के लिए अपमान की बात है. आपको बता दें कि संयुक्त बिहार की फायर ब्रांड समाजवादी नेता रहीं और पूर्व विधायक रानी डे (85) पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी.

जेपी आंदोलन में जेल भी गईं थीं रानी डे

रानी डे 1977 के चुनाव में जनता पार्टी से विधायक निर्वाचित हुई थीं. अपने राजनीतिक सफर में रानी डे डॉ. राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, चौधरी चरण सिंह, राजनारायण, मधु लिमये, जॉर्ज फर्नांडीज, रामविलास पासवान सहित अन्य प्रमुख सोशलिस्ट नेताओं से काफी करीब से जुड़ी रही थीं. जेपी आंदोलन में वह जेल भी गईं थीं. जबकि उनके पति हजारीबाग के वरिष्ठ अधिवक्ता बैंकुठ नाथ डे का संपर्क डॉ. राममनोहर लोहिया से काफी नजदीकी रहा है. डॉ. लोहिया को जब गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल में रखा गया था तो बैंकुठ नाथ डे ने उनकी मदद की थी.

उनके निधन पर गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय मंत्री मृणालकान्ति देव्, जिप सदस्य आकाशलाल सिंह, मुखिया शोभा देवी, उपमुखिया पंकज जैन, पंसस विष्णु सिंह, चांदनी देवी, सप्पू डे, संतोष हलधर, अटल हलधर आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

Share.
Exit mobile version