बड़कागांव : झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव को ग्रामीणों ने अहले सुबह से बंधक बना रखा है. मामला रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत के मेलानी गांव का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सड़क के बीच में बांस बल्ली डालकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया.
मेलानी गांव ग्रामीणों का कहना है कि मेलानी गांव के बगल में पतरातू डैम के किनारे 2 एकड़ 42 डीसमिल जमीन ग्रामीणों का है. पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और विधायक अंबा प्रसाद के इशारे पर जबरन इस जमीन पर बाउंड्री का कार्य किया जा रहा है. वे इसका विरोध कर रहे हैं. घेराव के दौरान ग्रामीणों ने कृषि मंत्री व विधायक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
क्या कहते हैं योगेंद्र साव
इधर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव का कहना है कि वे मेलानी गांव के नरेश महतो, रमेश बेदिया व माइकल तिग्गा से मिलने आये थे. ये हमारे कार्यकर्ता हैं. विवादित जमीन से मुझे कोई लेना देना नहीं है. पुलिस को सूचना मिलते ही डीएसपी बिरेंद्र कुमार चौधरी, रोहित कुमार, बासल थाना प्रभारी पहुंचे और कृषि मंत्री को ग्रामीणों से मुक्त कराया. पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि विवादित जमीन पर किसी तरह का कार्य नहीं होगा. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.