रांचीः पूर्व विधायक निर्मला देवी को हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद शुक्रवार को होटवार जेल से रिहा किया गया. पूर्व विधायक को बेल मिलने पर निर्मला देवी के पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, बेटी बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बेटा अंकित राज, छोटी बेटी अनुप्रिया समेत परिजनों ने होटवार जेल पहुंचकर निर्मला देवी का स्वागत किया.
बता दें, एनटीपीसी से बड़कागांव वासियों को अधिकार दिलाने के लिए हुए आंदोलन में हुई गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक निर्मला देवी को रांची एमपी-एमएलए की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले दिनों अग्रिम जमानत दिया था और निचली अदालत में बेल बॉन्ड भरने को कहा था. पूर्व विधायक निर्मला देवी ने कहा कि न्यायालय पर पूरा भरोसा और विश्वास था कि मुझे एवं मेरे पूरे परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा.
विधानसभा वासियों के लिए समर्पित जीवन- अंबा प्रसाद
इधर, पूर्व विधायक निर्मला देवी के जेल से बाहर निकलने के बाद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि बड़कागांव वासियों के लिए कुछ भी करना पड़े उसके लिए मेरा परिवार कभी पीछे नहीं हटा है. वहीं, विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि वर्षों के बाद हमारा परिवार पूरा हुआ है, इससे अच्छी ख़ुशी कुछ नहीं हो सकती. विधायक ने कहा कि मेरे माता-पिता के कदमों पर मैं भी बड़कागांव विधानसभा वासियों की सेवा में मेरा जीवन विधानसभा वासियों के लिए समर्पित है. क्षेत्रवासियों के लिए, उनके हक अधिकार और न्याय मिलें, उसके लिए हमारे परिवार ने बलिदान दिया है और हम लोग कभी पीछे नहीं हटेंगे.