Joharlive Team

बरकट्ठा प्रखण्ड में पिछले 15 दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है। पूरे क्षेत्र की जनता दहशत में जीने को मजबूर हैं। बीते रात बरकनगांगो निवासी बलराम पासवान(35वर्ष) को हाथियों ने कुचलकर मार डाला वहीं गाँव की ही एक महिला फुलवा देवी कल शाम 4 बजे से ही लापता है, वह भी हाथियों की झुंड की शिकार हुई। उसी को खोजने के लिए बलराम पासवान घर से निकला था।

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, घटना की सूचना मिलते ही बरकनगांगो पहुँचे व मृतक बलराम पासवान के परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
साथ ही साथ पूर्व विधायक यादव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की माँग ग्रामीणों के साथ किया।
ज्ञात हो कि बरकट्ठा प्रखंड में लगभग 15 दिनों से हाथियों का झुंड विभिन्न गाँव पहुँचकर जान-माल के साथ फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है।
पूर्व विधायक यादव ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी, पदाधिकारी इस पर कोई ध्यान नही दे रहे हैं, इससे ग्रामीणों को दहशत में जीना पड़ रहा है, पूर्व विधायक ने कहा कि 2019 में भी मनैया में हाथियों ने दो व्यक्ति को इसी प्रकार कुचलकर मार डाला था, मैंने बांकुड़ा से टीम मंगवाकर हाथियों को अन्यंत्र जगह भिजवाने का काम किया था, लेकिन आज इस क्षेत्र की जनता की समस्याओं को देखने वाला कोई नही है।
पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के प्रयास से वन विभाग के पदाधिकारियों ने मृतक बलराम पासवान के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 50 हज़ार रुपये की राशि दिया है।

मौके पर भाजपा बेडोकला मंडल अध्यक्ष बिरेन्द्र यादव, मुखिया बरकट्ठा दक्षिणी मुन्शी पासवान, पंसस गैयपहाडी पंचायत महेन्द्र प्रसाद, अजय चौधरी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार यादव, गुलजार अली, जगलाल यादव, रतन पासवान, सोनू पासवान, बालेश्वर यादव, किशोर मोदी, रामबिलास यादव, रवि पासवान, संतोष यादव, दुलारचंद पासवान, तथा हज़ारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version