बड़कागांवः बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके लोकनाथ महतो ने आत्महत्या की धमकी दी है. झारखंड विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक सम्मान 2004 से सम्मानित लोकनाथ महतो ने एनटीपीसी एवं राज्य सरकार पर नाराजगी जताई है. पूर्व विधायक ने एनटीपीसी और राज्य सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. साथ ही झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि इसके कारण वे सामूहिक रूप से रैयतों के साथ झारखंड विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लेंगे.
पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने बड़कागांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें महतो ने कहा कि एनटीपीसी की दोहरी नीति से भू-रैयत तंग आ चुके हैं. भू-रैयतों के पास आत्मदाह के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है. बड़कागांव के भू-रैयतों को न उचित मुआवजा दिया जा रहा है और न ही मूलभूत सुविधाएं. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि वे पदाधिकारियों की ओर से झूठे आश्वासन से तंग आ चुके हैं.
पूर्व विधायक लोकनाथ महतो की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एनटीपीसी न ही अपने घोषणा के अनुरूप रैयतों को मुआवजा दे रही है और न ही भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही मुआवजे का ध्यान रख रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि कंपनी ने सरकारी जमीन लीज पर ली है और रैयती जमीन का मनमर्जी से मुआवजा तय कर रही है, जिसमें बहुत तरह की खामियां हैं. इन खामियों को लेकर कई बार आंदोलन किया गया तथा प्रदेश के तमाम आला अधिकारियों व एनटीपीसी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई, लेकिन झूठा आश्वासन ही मिला.