रांची : रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने झारखंड में चल रहे वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन व विनोद सिंह के व्हाट्सएप चैट, जमीन से जुड़े मामले के अलावा जेएसएससी पेपर लीक मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. साथ ही कहा कि ईडी को हाथ लगे चैट से पता चलता है कि जेपीएससी में भी घोटाले हुए हैं. जमीन के अवैध कारोबार में भी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की संलिप्तता देखी जा रही है.

ईडी कर रही अपना काम

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस बात पर चुटकी ली कि उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं अगर वह सच साबित होता है तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. झारखंड भी छोड़ देंगे. लेकिन ये सिर्फ कहने की बात है. ईडी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने हेमंत सोरेन और मुख्यमंत्री कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में जितने भी खनिज घोटाला, मेधा घोटाला और राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है सभी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में हुए.

इसे भी पढ़ें: साहिबगंज भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल कार्यकर्ताओं से बोले, कदम से कदम मिलाकर चलेंगे साथ

Share.
Exit mobile version