रांची. पूर्व मंत्री सरयू राय के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. जमशेदपुर के रहने वाले विनय कुमार सिंह ने सरयू राय के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते हुए सरयू राय पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं.
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विनोद कुमार साहू ने बताया कि विभागीय पत्रिका आहार का प्रकाशन बिना टेंडर के ही झारखंड प्रिंटर्स को दे दिया गया. साथ ही पूर्व मंत्री ने अपने निजी सहायक आनंद कुमार को इस पत्रिका का विशेषज्ञ कार्यकारी संपादक नियुक्त किया. विनय कुमार सिंह का आरोप है इस पत्रिका के माध्यम से करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है. इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है. जो याचिकाकर्ता विनय कुमार सिंह के अधिवक्ता विनोद कुमार साहू के नाम से है. इस प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व मंत्री सरयू राय पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
विनय कुमार सिंह के अधिवक्ता विनोद कुमार साहू के नाम से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सरयू राय पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि झारखंड प्रिंटर्स के चयन का आधार सिर्फ वार्तालाप पर था. यह बात फाइल में भी दर्ज है. बताया गया है कि पत्रिका में विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी से ज्यादा विभागीय मंत्री का गुणगान होता था.