जमशेदपुर : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आजसू पार्टी की ओर से पूर्वी सिंभूम जिले के बोड़ाम में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस समेत पार्टी के कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम के गवाह बने. जहां बाजे गाजे के साथ पूर्व मंत्री समेत पार्टी के कई दिग्गजों का स्वागत किया गया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने किया. इसके बाद सामूहिक रूप से अंग्रेजों से लोहा लेने वाले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया गया. साथ ही एक सभा का आयोजन कर भगवान बिरसा मुंडा के पद चिन्हो पर चलने का सभी ने प्रण लिया.
जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा भले ही आज सभी के बीच नहीं है, पर सभी के दिल में वो बसते हैं. उन्होंने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श विचार को अपने अंदर समाहित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनके जन्म जयंती को सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि यह झारखंडियों का सौभाग्य है कि जिस दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है उसी दिन झारखंडियों को झारखंड राज्य की सौगात मिली, झारखंड की धरती पर कई ऐसे वीर योद्धा जन्म लिए जिन्होंने अपने देश अपनी धरती के लिए हंसते-हंसते अपनी प्राणों की आहुति दी है. ऐसे में उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आज के कार्यक्रम को मनाया जा रहा है. उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है.
इसे भी पढ़ें: बीएयू में भगवान बिरसा मुंडा की 148वीं जयंती पर विद्यार्थियों ने निकाली शोभायात्रा