Ranchi : झारखंड के पूर्व मंत्री राजा पीटर बाल-बाल बच गए. रांची-टाटा मार्ग पर पोड़ाडीह कांची पुल के पास उनकी एक्सयूवी गाड़ी को एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. शुक्र रहा कि इस हादसे में राजा पीटर बाल-बाल बच गए.
क्या है पूरा मामला
घटना उस वक्त हुई जब राजा पीटर अपनी गाड़ी से दिउड़ी स्थित अपने होटल से एसबीआई बैंक बुंडू जा रहे थे. जैसे ही वे कांची पुल के पास सिंगल लेन में एंट्री कर रहे थे, तभी सामने से आ रहा कंटेनर उनकी गाड़ी से टकरा गया. तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राजा पीटर से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली.
पुलिस ने पीछा कर कंटेनर चालक को पकड़ा
राजा पीटर ने बताया कि टक्कर के बाद गाड़ी के ड्राइवर साइड का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन वे और उनके चालक सुरक्षित हैं. टक्कर के बाद कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद तमाड़ पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने पीछा करते हुए कंटेनर को तमाड़ के पास पकड़ लिया. पुलिस ने कंटेनर के चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
Also Read: जहां-तहां से टपा देते थे बिजली के तार, चार गिरफ्तार
Also Read: DGP से मिला IJA का प्रतिनिधिमंडल.. जानें क्यूं
Also Read: जमशेदपुर में महिला की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
Also Read: इस एक्सप्रेस ट्रेन को रामगढ़ में मिला ठहराव, श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
Also Read: क्रिकेटर्स को पत्नियों को साथ ले जाने पर BCCI का पेंच… जानिये क्या
Also Read: झारखंड के लोगों को CM की शुभकामनाएं, क्या लिख गये… देखें
Also Read: वांटेड छोटू का दिन दहाड़े म’र्डर
Also Read: बाइक के साइलेंसर से किया छेड़छाड़ तो जुर्माना के साथ… जानें क्या
Also Read: हाईकोर्ट से जेवर कारोबारी को बेल, एक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न में हुए थे अरेस्ट