रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आई है. पूर्व मंत्री राजा पीटर, जिनका असली नाम गोपाल सिंह पातर है. उन्हाेंने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 30 सितंबर को ज्वाइन कर ली है. दिल्ली के जदयू केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की मौजूदगी में राजा पीटर ने जदयू की सदस्यता हासिल की.
तमाड़ से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज
राजा पीटर के जदयू में शामिल होने से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे एक बार फिर तमाड़ से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. जदयू इस बार झारखंड में एनडीए का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ रही है, जिससे राजा पीटर को जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना बढ़ गई है.
उपचुनाव में शिबू सोरेन को हराया था
राजा पीटर का राजनीतिक सफर काफी रोचक रहा है. 2009 के उपचुनाव में वह तत्कालीन मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को लगभग 9,000 वोटों से हराकर चर्चा में आए थे. अब उनके जदयू में शामिल होने से तमाड़ विधानसभा में आगामी चुनावों की राजनीतिक स्थिति और भी दिलचस्प हो गई है.
Also Read: पोषण माह समापन समारोह आज, रांची की धरती से 11,000 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा उद्घाटन