रांची। सीठीयो टीओपी के हाजत से फरार कुख्यात अपराधी तथा पीएलएफआइ का पूर्व सदस्य राजू गोप को रिमांड के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया। उसने तीन सितंबर को सीजेएम के कोर्ट में सरेंडर किया था। उसके बाद तुपुदाना पुलिस ने उसे तीन दिन के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन दिया था। अदालत ने एक दिन का रिमांड दिया था। तुपुदाना ओपी की पुलिस ने सात सितंबर को उसे एक दिन के रिमांड लेकर पूछताछ किया। आठ सितंबर को उसे जेल भेज दिया गया। उसने रिंग रोड में बालसीरिंग के पास एक क्रेटा कार में हथियार मिलने वाले मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जबकि अन्य आरोप के संबंध में उसने कहा कि मुझे फंसाया गया है।

राजू गोप को 15 जुलाई 2020 की देर रात रांची-खूंटी मार्ग के टोरियन वर्ल्ड स्कूल के पास फायरिग और पोस्टरबाजी करने के आरोप में पकड़ा गया था। उसे गिरफ्तार कर सीठियो टीओपी में रखा गया था। जहां से राजू गोप पुलिस को चकमा देकर 18 जुलाई की देर रात फरार हो गया था। मामले को लेकर तत्कालीन एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने तुपुदाना थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था।

Share.
Exit mobile version