लातेहार। जिला के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लात गांव के पास पूर्व माओवादी कमांडर की हत्या होने की खबर आ रही है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पूर्व माओवादी एरिया कमांडर जीतन सिंह की हत्या हुई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक पुलिस के द्वारा नहीं की गई है।
इस बाबत जिला एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सूचना मिली है. पुलिस की टीम सूचना के आधार पर घटनास्थल की ओर गई है। जब तक पुलिस की टीम के द्वारा रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। नक्सली की हत्या के संबंध में बताया जाता है कि आपसी विवाद में हत्या हुई है। लेकिन घटनास्थल काफी सुदूरवर्ती इलाके में है। इसके साथ ही घटनास्थल पर किसी मोबाइल का टावर काम नहीं करता है। इस कारण घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक पूर्व माओवादी ही है।